Mar 6, 2024, 09:53 AM IST

मोहनजोदड़ो में चलती मेट्रो तो कैसा होता नजारा

Nilesh

मौजूदा समय में पाकिस्तान में है मोहनजोदड़ो शहर, यह लगभग 5 हजार साल पुराना है

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मौजूद इस शहर में ऐसे तमाम सबूत हैं जो इतिहास की समझ विकसित करते हैं

हमने AI की मदद से कल्पना की है कि अगर मोहनजोदड़ों में मेट्रो ट्रेन चलती तो कैसा नजारा होता

AI ने दिखाया कि उस जमाने में चलने वाली मेट्रो कच्चे घरों और चौकोर सड़कों के बीच से गुजरती

साल 1931 में इस शहर में हुई खुदाई में धातु के सिक्के पाए गए थे

दुनिया की सबसे शहरी व्यवस्था वाले इस शहर में मेट्रो ट्रैक काफी शानदार दिखते

माना जाता है कि उस समय इस शहर में 35 हजार से ज्यादा लोग रहा करते थे

मोहनजोदड़ो में मेट्रो स्टेशन भी मिट्टी वाले घरों के आसपास होता

कहा जाता है कि इस शहर के लोग काफी संपन्न और धनवान हुआ करते थे