Jul 9, 2023, 07:17 PM IST

बारिश बनी आफत, कहीं टूटे पुल-कहीं बहीं गाड़ियां, सड़कें बनीं तालाब

DNA WEB DESK

भीषण बारिश और बाढ़ की वजह से देश का हाल बेहाल है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निचले इलाके पानी में डूबे हैं, मंटो ब्रिज बंद है.

हरियाणा के सोनीपत में सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं. बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

गाजियाबाद में अडंरब्रिज पानी में डूब गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रुक गई है. 

हिमचाल प्रदेश की मंडी में ब्यास नदी उफान पर है. सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं.

गुरुग्राम जैसी हाईटेक सिटी में भी सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश के चलते बंजार औट बाईपास को औट से जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल व्यास नदी के उफान में बह गया है.

जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके के बारी ब्राह्मणा इलाके में एक कार हाल ही में बह गई थी.

चंडीगढ़ में सड़कें गड्ढे जैसी नजर आ रही हैं.

पटियाला में एक कार पानी में डूब गई.

मंडी में जलप्रलय जैसी स्थिति नजर आ रही है.