Jul 27, 2024, 02:49 PM IST
पिछले 1,000 साल में भारत पर सबसे लंबे समय तक मुगल वंश का राज रहा था. करीब 500 साल लंबे मुगल राज का कारण उनके बादशाहों की क्रूरता थी.
मुगल बादशाहों में हर एक बेहद क्रूर था, लेकिन एक बादशाह ने इस क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी, जिसके कारनामे सुनकर ही आप कांप जाएंगे.
यह सबसे क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब था, जिसके राज को भारत में हिंदू धर्म के लिए सबसे बुरे दौर के तौर पर जाना जाता है.
औरंगजेब कितना क्रूर था इसका अंदाजा उसके कुछ गुनाहों से लगाया जा सकता है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
औरंगजेब ने सत्ता के लिए 10 अगस्त, 1659 को अपने बड़े भाई दारा शिकोह का सिर कटवाकर भाले की नोंक पर टंगवाकर पूरी दिल्ली में घुमवाया था. साथ ही दारा के बेटे को भी मरवा दिया था.
औरंगजेब ने दाराशिकोह को मरवाने से पहले उसे और उसके बेटे को भिखारियों के कपड़े पहनाकर हाथी पर बैठाकर पूरी दिल्ली में उनकी नुमाइश निकाली थी.
औरंगजेब ने दारा के अलावा दूसरे भाई मुरादबख्श का भी कत्ल कराया था. साथ ही 77 साल के बूढ़े पिता बादशाह शाहजहां को भी मरते दम तक के लिए कमरे में नजरबंद कर दिया था.
शाहजहां के शासनकाल के आखिरी दिनों में भारत आए फ्रांसीसी ट्रैवलर फ्रांस्वा बर्नियर ने अपनी किताब 'ट्रैवल्स इन द मुगल एंपायर' में औरंगजेब की क्रूरता के किस्से लिखे हैं.
भाई-पिता संग ही औरंगजेब की क्रूरता सीमित नहीं रही, उसने बगावत के डर से अपने बेटे सुल्तान महमूद को भी कैद करने के बाद जहर देकर हत्या करा दी थी.