Jul 25, 2023, 03:10 PM IST

भारत की इन 8 घातक मिसाइल से उड़ी है पाकिस्तान-चीन की नींद

Kuldeep Panwar

5,000 किमी रेंज वाली ICBM है. न्यूक्लियर वैपन पॉवर वाली मिसाइल पूरे यूरोप, पूरे एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों तक निशाना बना सकती है.

Agni-V Missile

टेक्टिकल सरफेस-टू-सरफेस बैलेस्टिक मिसाइल है. 350 किमी रेंज वाली मिसाइल पारंपरिक और न्यूक्लियर, दोनों तरह के हथियार ले जा सकती है.

Prithvi-II Missile

करीब 4,000 किमी रेंज वाली IRBM है, जिसे रोड मोबाइल प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके चलते इसे डिटेक्ट करना बेहद मुश्किल है.

Agni-IV Missile

भारत-रूस की संयुक्त 300 किमी रेंज वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. Mach-3 यानी आवाज से 3 गुना तेज स्पीड संग दुनिया की सबसे तेज मिसाइलों में से एक है.

BrahMos Missile

हाइपरसोनिक स्पीड वाली सरफेस-टू-सरफेस बैलेस्टिक मिसाइल है, जो रोड मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च होने के बाद 700 किमी दूरी तक जा सकती है.

Sharuya Missile

मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम है, जो 18 किमी ऊंचाई और 30 किमी दायरे में एक साथ कई जेट को एकसाथ निशाना बना सकती है.

Akash Missile

थर्ड जनरेशन फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है. करीब 4 किमी रेंज वाली मिसाइल को लॉन्च से पहले टारगेट पर लॉक किया जा सकता है.

Nag Missile

भारतीय वायुसेना के लिए डिजाइन की गई एयर-टू-एयर मिसाइल है. यह एक बियांड-विजुअल-रेंज टारगेट मिसाइल है, जिसकी रेंज करीब 100 किमी तक है.

Astra Missile