Oct 14, 2023, 06:40 PM IST

ये है भारत का सबसे महंगा स्कूल, जानें फीस 

DNA WEB DESK

सभी माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. जहां बच्चे का भविष्य बेहतर हो सके. 

आज हम आपको भारत के सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि इस स्कूल में किन नामचीन हस्तियों ने पढ़ाई की है. 

भारत का सबसे महंगा स्कूल उत्तराखंड के देहरादून में है, इस स्कूल का नाम द दून स्कूल है.

द दून स्कूल देहरादून की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती है. ये स्कूल देहरादून के माल रोड में स्थित है.

इसकी स्थापना 1935 में की गई थी. इतने सालों बाद भी उसकी प्रसिद्धि उतनी ही है, जितनी शुरुआती सालों में थी.

द दून स्कूल में 12 से 18 साल तक के लड़कों को एडमिशन दिया जाता है. इस बोर्डिंग स्कूल में छात्राएं नहीं पढ़ती हैं. एडमिशन के लिए कठिन टेस्ट और इंटरव्यू देना पड़ता है.

इस पूरे स्कूल में सिर्फ 500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. सभी छात्र और शिक्षक एक ही कैंपस में रहते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द दून स्कूल की फीस 11,95,000 रुपये प्रति वर्ष है. यहां की एडमिशन फीस 5,00,000 रुपये है , सिक्योरिटी फीस 6,00,000 रुपये और इंसीडेंटल एक्सपेंस प्रति सत्र 25,000 रुपये है. 

इस स्कूल में अधिकतर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के बच्चे ही पढ़ते हैं. द दून स्कूल, देहरादून के एल्युमनाई में राजीव गांधी, राहुल गांधी , ज्योतिरादित्य सिंधिया, पटनायक, जितिन प्रसाद, मणिशंकर अय्यर, अमिताव घोष और चंद्रचूड़ सिंह और अभिनव बिंद्रा जैसे नाम शामिल हैं.