Apr 10, 2024, 09:16 PM IST

चुनाव के लिए छोड़ा था SDM पद, अब वापस मांगनी पड़ रही सरकारी नौकरी

Rahish Khan

चुनाव लड़ने के लिए SDM पद छोड़ने वाली निशा बांगरे का अब राजनीतिक से मोह भंग हो गया है.

अब वह फिर से सरकारी नौकरी करना चाहती हैं. उन्होंने शासन से अपना पद वापस मांगा है.

निशा बांगरे ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने एसडीएम पद वापस देने की गुहार लगाई है.

निशा ने बैतूल की आमला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था.

प्रशासनिक नौकरी छोड़कर वे कांग्रेस में शामिल हुई थीं और आमला सीट से विधानसभा की टिकट मांगा था.

लेकिन उस दौरान समय पर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था. जिसके चलते वो अपना नामांकन नहीं कर पाई थीं.

विधानसभा चुनाव के बाद अब निशा लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रही थीं. लेकिन अब उन्हें निराशा हाथ लगी.

कांग्रेस से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिल पाने से नाराज निशा ने फिर से सरकारी नौकरी में लौटने का फैसला किया है.

निशा बांगरे राज्य शासन 2018 बैच की अधिकारी हैं. उन्होंने 2016 में  मध्य प्रदेश PSC परीक्षा पास की थी.

वह मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली हैं. साल 2010 से 2014 के बीच निशा ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की.