Sep 9, 2023, 10:59 PM IST
मुगलों की बनाई हर इमारत में ये 5 चीजें आपको जरूर मिलेंगी
DNA WEB DESK
मुगल शासनकाल भारत में वास्तु और स्थापत्य कला के लिहाज से स्वर्ण काल कहा जा सकता है. इसी दौर में कई ऐतिहासिक इमारतें बनीं.
मुगलों के शासनकाल में कई महत्वपूर्ण मकबरे, मस्जिदों, किलों और महलों का निर्माण अलग-अलग शासकों ने कराया था.
मुगलों के शासनकाल में कश्मीर से लेकर लाहौर तक कई इमारतें बनीं. क्या आपने इन सबमें 5 कॉमन बातें नोट की हैं?
मीनार और गुंबद दो ऐसी विशेषताएं हैं जिन्हें देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि यह निश्चित तौर पर मुगल स्थापत्य का ही नमूना है.
मुगल स्थापत्य की सभी प्रमुख इमारतें ताजमहल हो या लाहौर का किला, इन्हें किसी न किसी नदी के किनारे ही बनाया गया है.
मुगल स्थापत्य में फारस, समरकंद और ईरानी प्रभाव भी नजर आता है. मेहराब, गुंबद और दरवाजे आपको एक ही पैटर्न के नजर आएंगे.
मुगल इमारतों पर की गई मीनाकारी और पच्चीकारी का काम उन्हें अलग ही मुकाम देता है. यह बारीक स्थापत्य कला इन इमारतों की खूबसूरती में 4 चांद लगाते हैं.
मुगल सल्तनत में बनी इमारतों के लिए जिन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था वह सदियों बाद भी मजबूती से खड़े हैं. ये पत्थर इनकी विशिष्टता हैं.
मुगल इमारतें चाहें मस्जिद हों या मकबरा या कुछ और इनमें आपको चौकोर चबूतरे जैसी संरचना जरूर मिलेगी.
Next:
G-20 Dinner में शामिल होने के लिए पहुंचे दिग्गज मेहमान, देखें दुनिया के शीर्ष नेताओं का रॉयल अंदाज
Click To More..