May 29, 2024, 06:29 AM IST

मुगल बादशाह कौन सा नशा करते थे

Kuldeep Panwar

क्या आप जानते हैं कि भारत पर करीब 500 साल तक राज करने वाले मुगल जितने लड़ाई के शौकीन थे, उतना ही नशे का भी शौक रखते थे.

लगभग सभी इतिहासकारों ने तकरीबन हर मुगल बादशाह को नशे का शौकीन बताया है. क्या आप जानते हैं मुगलों को किस नशे का शौक था?

बाबर को अफीम और शराब का बेहद शौक था. उसने युद्ध में हार के समय शराब छोड़ने का प्रण लेकर सेना को प्रेरित किया था, लेकिन अफीम कभी नहीं छोड़ी थी.

अकबर शराब और अफीम के बजाय तंबाकू का नशा पसंद करता था. तंबाकू का नशा करने के लिए अकबर बहुत ज्यादा हुक्का पीता था.

जहांगीर को मुगल बादशाहों में सबसे बड़ा नशेड़ी बताया गया है. जहांगीर को हर समय अफीम का नशा चाहिए होता था. वह शराब का भी शौकीन था.

शाहजहां को भी अफीम बेहद पसंद थी. वह रोजाना बहुत सारी अफीम खाता था. हालांकि शराब का नशा करने से शाहजहां को नफरत थी.

कोहिनूर गंवाने वाला मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला भी अफीम का बेहद शौकीन था. हालांकि वह शराब का भी जमकर नशा करता था.

आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर बेहतरीन शायर थे. वे शराब पीने के साथ ही तंबाकू खाने के शौकीन थे.

प्राइवेट लाइफ ऑफ मुगल्स ऑफ इंडिया बुक में भी मुगल बादशाहों की नशे की आदत के बारे में विस्तार से बताया गया है.

मुगल बादशाहों में इकलौता औरंगजेब ही ऐसा था, जो किसी भी तरह का नशा नहीं करता था.