Jul 3, 2024, 10:04 PM IST

वो मुगल शहजादी जिसे कहा जाता था 'हरम की तितली'

Rahish Khan

भारत में मुगलों का इतिहास बड़ा लंबा रहा है. सैंकड़ों साल उन्होंने यहां राज किया.

मुगलों के दौर की सबसे ज्यादा चर्चा महिलाओं के हरम की होती है. जिनके बारे में सब जानना चाहते हैं.

कहा जाता है कि बादशाह अकबर के दौर में हरम में 5,000 से ज्यादा महिलाएं रहती थीं.

इनमें 300 महिलाओं से अकबर के संबंध होने का दावा किया जाता है. जिनमें उनकी बीवियां भी शामिल थीं.

इतिहासकारों के मुताबिक, मुगलकाल के दौरान महिलाओं के लिए हरम बनाया गया था.

जिनमें सिर्फ महिलाओं के रहने की इजाजत थी. बादशाह के अलावा कोई भी मर्द हरम में प्रवेश नहीं कर सकता था.

मुगल हरम में एक ऐसी खूबसूरत लड़की रहती थी, जिसे प्यार से सब लोग 'हरम की तितली' कहते थे.

ये लड़की कोई और नहीं बल्कि बादशाह अकबर की बेटी आराम बानो बेगम थीं.

Aram Banu Begum अकबर की लाडली बेटी थी. आराम बानो का 22 दिसंबर 1584 में जन्म हुआ था.

आराम बानो स्वभाव से बहुत तेज-तर्रार थीं. जिसने अपने पिता के शासन में अहम भूमिका निभाई थी.

अकबर अपनी बेटी को लाडली बेगम के नाम से भी पुकारते थे. क्योंकि आराम बाने अपनी मां दौलत शाद पर गई थीं.