Jun 22, 2024, 09:44 PM IST

मुगल बादशाह औरंगजेब नहीं पढ़ता था दिन में 5 बार नमाज

Smita Mugdha

मुगल बादशाह औरंगजेब को इतिहास के सबसे क्रूर शासकों में शुमार किया जाता है.

औरंगजेब ने अपने राज्य में हिंदुओं पर कत्लेआम किया था और जजिया कर भी लगाया था. 

औरंगजेब कट्टर मुस्लिम शासक था और उसने इस्लाम की पाबंदियों को सख्ती से लागू किया था. 

क्या आप जानते हैं कि इस्लाम में हर दिन 5 वक्त की नमाज अदा करने का नियम है, लेकिन औरंगजेब इसे नहीं मानता था. 

हैरान मत हों, क्योंकि यह सत्य है कि औरंगजेब दिन में 5 नहीं बल्कि नियम से 6 बार नमाज पढ़ता था. 

पांच वक्त की नमाज पाबंदी से पढ़ने का नियम इस्लाम में है, लेकिन दिन में छठी नमाज को तहज्जुद कहते हैं. 

इस्लाम का पाबंदी से पालन करने के लिए औरंगजेब अपने निजी खर्चों के लिए शाही खजाने का इस्तेमाल नहीं करता था. 

मुगल बादशाह औरंगजेब की इन्हीं खूबियों की वजह से उसे 'शाही मजूर' भी कहा जाता था. 

औरंगजेब ने सत्ता के लिए अपने भाइयों का कत्ल किया था और पिता शाहजहां को कैद करवाया था.