Jul 29, 2024, 11:44 PM IST

मुगल भारत में पहली बार लेकर आए ये 2 विनाशक चीजें

Smita Mugdha

मुगल सल्तनत की भारत में स्थापना हुई, तो इसने भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन को गहराई तक छुआ था. 

मुगलों ने भारत में वास्तुशास्त्र और स्थापत्य शैली में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जिसकी झलक आज भी दिखती है. 

मुगलों से संपर्क में आने के बाद भारतीयों के खाने-पीने में भी बिरयानी, कबाब से लेकर कई नई चीजें शामिल हुईं. 

भारत में युद्ध तकनीक को सिरे से बदलने का श्रेय भी मुगल बादशाहों को जाता है. 

भारत में मुगल सल्तनत की स्थापना करने वाले बाबर अपने साथ आधुनिक युद्ध तकनीक से जुड़ी दो महत्वपूर्ण चीजें लेकर आया था. 

बाबर ने ही पहली बार युद्ध में तोपों का इस्तेमाल किया जिसका इस्तेमाल आज भी किसी न किसी रूप में होता आ रहा है. 

बाबर ने ही पहली बार भारत में युद्ध लड़ने के लिए बारूद का इस्तेमाल किया था. इससे पहले युद्ध पारंपरिक हथियारों से होते थे.

भारतीय युद्ध कौशल और रणनीति को बदलने का श्रेय मुगल शासकों को जाता है. 

मुगलों के शासनकाल में भारतीय उपमहाद्वीप के सांस्कृतिक और स्थापत्य के बदलाव की इमारतें आज भी मौजूद हैं.