Feb 11, 2024, 11:04 PM IST

भारत से नफरत करता था ये मुगल शासक, संस्कृति से लेकर खाने तक की बुराई करता था

Smita Mugdha

मुगलों का शासनकाल भारत के इतिहास का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

मुगल बाहर से आए थे, लेकिन वह भारत में ही बस गए और उनके शासनकाल में हिंदू-मुस्लिम संस्कृति के बीच संपर्क बना. 

मुगलों की वजह से भारतीय संस्कृति, खान-पान और रीति-रिवाजों में बदलाव आए और शासक भी इसी देश में रच-बस गए.

मुगल सल्तनत की शुरुआत बाबर के भारत आगमन से हुई थी, लेकिन शायद उसे भारत पसंद नहीं आया था. 

भारत को समझने के लिए बाबर को बहुत कम वक्त मिला था और उसने छोटे से हिस्से को ही देखा था. 

बाबरनामा में बाबर ने लिखा था कि भारत में अच्छे आम, खरबूजे और अंगूर नहीं मिलते हैं.

बाबर ने भारत में सिर्फ 4 ही वर्ष बिताया था और इस वजह से उसे यहां के जनजीवन को समझने का मौका नहीं मिला. 

बाबर ने यह भी लिखा कि भारत में ज्यादातर लोग किसान हैं और ये बेहद गरीब अर्धनग्न अवस्था में रहते हैं. 

बाबर ने भारत के लोगों के बारे में लिखा था कि यहां के लोग बिल्कुल भी सुंदर और आकर्षक नहीं हैं.