Aug 4, 2024, 11:46 PM IST

हिंदुस्तान की इन 2 चीजों की हमेशा तारीफ करता था बाबर

Rahish Khan

बाबर ने 1526 में भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी.

इब्राहिम लोदी के करीबी राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था.

बाहर ने हिंदुस्तान आकर सबसे पहले 1526 में इब्राहिम लोदी के साथ पानीपत का युद्ध किया था.

जीत के बाद बाबर ने सबसे पहले पानीपत में काबुली बाग मस्जिद का निर्माण कराया.

जिसका नाम अपनी बीवी मुसम्मत काबुली बेगम के नाम पर रखा था.

इब्राहिम लोदी को हराने के बाद भी बाबर वापस अपने मुल्क नहीं लौटा था.

उसने कई राजाओं को पराजित किया हिंदुस्तान के लगभग पूरे हिस्सा पर कब्जा कर लिया.

बाबर को हिंदुस्तान में दो चीजें सबसे ज्यादा पंसद थीं, जिनकी वह हमेशा तारीफ करता था.

बाबर ने 1526 में भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी.