Nov 4, 2024, 11:23 PM IST

1 लाख रुपये की पेंशन लेता था ये मुगल बादशाह

Rahish Khan

भारत में मुगलों में लगभग 200 साल तक राज किया. इस दौर की कई कहानियां हैं जिनसे लोग आज भी अंजान हैं.

इनमें एक किस्सा आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर (Bahadur Shah Zafar) का है.

कहा जाता है कि बहादुर शाह जफर को ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन मिलती थी. उन्होंने अपने शासन काल के दौरान कंपनी से धन की मांग की थी.

अमरपाल सिंह ने अपनी किताब 'द सीज ऑफ दिल्ली' में बताया कि अंग्रेज बहादुर शाह को पकड़ने की फिराक में बैठे थे.

बादशाह को भी एहसास हो गया था कि अंग्रेजों के सामने उसकी सेना कमजोर है और वह उसकी हत्या कर देंगे.

ऐसे में जफर ने संदेश भिजवाया कि अगर कैप्टन विलियम हॉडसन अगर अपने वादे को दोहराते हैं तो वह सरेंडर कर देंगे.

बादशाह की ने शर्त रखी कि कैप्टन उन्हें और उनके परिवार को जान से नहीं मारा जाए और जीवन जीने के लिए धन राशि दी जाए.

अंग्रेज अफसर ने विश्वास दिलाया कि अगर वो हथियार डाल देंगे को उन्हें बख्श दिया जाएगा.

इसके बाद अंग्रेजों ने उन्हें बर्मा की जेल में कैद कर लिया और उसके परिवार को हर महीने 1,00000 रुपये पेंशन देते थे. हालांकि इसके कोई सबूत नहीं हैं.