Aug 6, 2024, 10:29 PM IST

युद्ध में भी अपने साथ यह खास चीज़ रखता था ये मुगल बादशाह

Smita Mugdha

ज्यादातर मुगल बादशाह अपनी अय्याशियों के लिए जाने जाते हैं और उनके शाही शौक होते थे. 

मुगल बादशाहों ने अपने जीवनकाल में कई युद्ध लड़े और कुछ तो युद्ध में भी अपने साथ अय्याशी के लिए औरतें लेकर जाते थे.

हालांकि, एक मुगल बादशाह ऐसा था जो अपनी अय्याशी की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से जाना जाता है. 

यह बादशाह यात्रा कर रहा हो या युद्ध लड़ रहा हो इसके साथ एक खास चीज़ हमेशा साथ चलती थी. 

यह बादशाह अपने साथ शाही शौक की चीजें नहीं बल्कि अपनी लाइब्रेरी साथ लेकर चलता था. 

मुगल बादशाह हुमायूं बेहद शिक्षित था और उसे खुद भी पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था. 

वह युद्ध के दौरान भी अपने साथ कुछ किताबें लेकर जाता था और खाली समय में पढ़ना-लिखना जारी रखता था. 

 हुमायूं के साथ हमेशा और हर जगह एक लाइब्रेरियन जाता था और युद्ध के दौरान मिली किताबें पा बेहद खुश हो जाता था.

मुगल बादशाह हुमायूं की मौत भी लाइब्रेरी की सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से हुई थी.