Jul 12, 2024, 11:28 PM IST

मुगल बादशाह को तोहफे में क्यों मिलती थी महिलाएं?

Smita Mugdha

 मुगल हरम में रानियों के अलावा भी हजारों की संख्या में महिलाएं होती थीं और वहां रहती थीं. 

इनमें से कई महिलाएं ऐसी थीं जो दासी या सेविकाएं होती थीं और उन्हें रानियों की सेवा के लिए रखा जाता था. 

इसके अलावा मुगल बादशाहों को दूसरे राज्यों के राजाओं की ओर से भी कई बार तोहफे के रूप में औरतें मिलती थीं.  

ये औरतें मुगल हरम में ही रहती थीं और इनमें से ज्यादातर का इस्तेमाल बादशाह अपनी अय्याशी के लिए करते थे.

हरम में महिलाओं के कई समूह होते थे. इसमें शाही परिवार की महिलाएं, दासियां और कनीज शामिल होती थीं.

मुगल हरम में रहने वाली इन महिलाओं की हैसियत भी अलग-अलग होती थी और सबके जीवन में फर्क होता था.

मुगल बादशाहों को जो औरतें तोहफे में मिलती थीं वो आम तौर पर खूबसूरत होने के साथ नाच-गाने में पारंगत होती थीं.

इनमें से जिन कनीज की कला बादशाह को पसंद आती थी वह उन्हें खास ओहदा और इनाम भी दिया करते थे.

मुगल बादशाहों के जीवन में औरतों की कमी नहीं थी, लेकिन हरम की हर स्त्री उनकी खास नहीं बन पाती थीं.