Apr 13, 2024, 04:17 PM IST

इस मुगल बादशाह ने बेटी के आशिक का पानी में उबालकर किया था कत्ल 

Kavita Mishra

मुगल साम्राज्य का इतिहास बेहद रोचक और दिलचस्प रहा है. मुगल बादशाहों को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं. 

 कई लोग मुगल बादशाहों के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं. मुगलों पर कई किताबें भी लिखीं हैं. 

आज हम आपको एक मुग़ल बादशाह का ऐसा किस्सा बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

जहांआरा के जीवन का एक दिलचस्प किस्सा 17वीं शताब्दी में भारत में रहते हुए फ्रेंकोइस बर्नियर ने बताया है. 

फ्रेंकोइस बर्नियर ने लिखा है कि बादशाह शाहजहां अपनी बेटी जहांआरा से बहुत स्नेह रखते थे. शाहजहां को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी कि उनकी बेटी के आसपास कोई मर्द पहुंचे. 

जहांआरा को हमेशा सुरक्षा में रखा जाता है, उसके बाद भी उनका एक आशिक उनके पास तक पहुंच गया था. 

 बादशाह शाहजहां को जब यह बात पता चली तो वह गुस्से में आगबबूला हो गए. वहीं, जहांआरा ने उसे बचाने के लिए उसे पानी की देग में छिपा दिया.

बादशाह ने उसी समय देग के पानी को उबालने का हुक्म दे दिया. जिसमें जहांआरा के आशिक की मौत हो गई. 

यह भी कहा जाता है कि एक अन्य शख्स ने जहांआरा से शादी करने की कोशिश की तो उसे इस गुस्ताखी के लिए जहर देकर मार दिया गया.