May 25, 2024, 04:38 PM IST

इस मुगल बादशाह ने अपनी मां को ही कर दिया था नजरबंद

Smita Mugdha

मुगल सल्तनत में सत्ता के लिए भाइयों के बीच में भी खूनी संघर्ष की कहानी इतिहास में दर्ज है. 

मुगल हरम और रानियों के बीच भी सत्ता के लिए कम प्रतिस्पर्धा नहीं थी और हरम में भी खूब खेल खेले जाते थे.

मुगल सम्राट की सबसे ताकतवर रानी नूरजहां की सत्ता में दखल के बारे में सब जानते हैं.

जहांगीर की मौत के बाद शाहजहां उत्तराधिकार की लड़ाई में जीते और बादशाह बनते ही सारे विरोधियों को ठिकाने लगा दिया था. 

नए सम्राट शाहजहां के आदेश पर उसकी सौतेली मां नूरजहां को महल में नजरबंद कर दिया गया था.

जहांगीर की मौत के बाद नूरजहां की ताकत घटती चली गई और आखिरी वक्त उसने लाहौर में निर्वासित के तौर पर बिताया था. 

शाहजहां ने नूरजहां के साथ ही उसकी विधवा बेटी लाडली बेगम और पोती को भी शाही महल से दूर लाहौर भेज दिया था.

शाहजहां के अपने पिता जहांगीर और सौतेली मां नूरजहां दोनों के साथ ही अच्छे रिश्ते नहीं थे. 

यही वजह है कि उत्तराधिकार की लड़ाई में जीत मिलते ही शाहजहां ने नूरजहां के साथ उसके सभी करीबियों को महल और सत्ता से दूर कर दिया था.