Jun 1, 2024, 01:47 PM IST

मुगल हरम में खेले जाते थे ये Interesting Games

Anamika Mishra

मुगल काल में बादशाह अक्सर अपना ज्यादा समय हरम में ही बिताते थे. 

माना जाता है मुगल हरम एक ऐसी जगह थी जहां एक बार आने के बाद कोई महिला दोबारा वापस नहीं जा सकती थी. 

मुगल हराम की औरतें बादशाहों को खुश करने के लिए नाचती और गाती थीं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल हरम में कई खेल भी खेले जाते थे.

चलिए आज हम आपको उन खेलों के बारे में बताते हैं जो मुगल हरम में खेले जाते थे. 

मुगल काल में बादशाहों का सबसे पसंदीदा खेल शतरंज था. 

इसके अलावा मुगल हरम में ताश भी खेला जाता था. 

आपको बता दे मुगल हरम में चौसर और कुश्ती जैसे खेल भी खेले जाते थे.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.