May 23, 2024, 02:12 PM IST
बाबर से लेकर औलंगजेब तक मुगल शासकों ने कई जंग में हिस्सा लिया और दुश्मनों को परास्त किया.
बाबर ने मुगल शासन की स्थापना की और पानीपत जैसी लड़ाइयों में जीत हासिल की.
हुमायूं ने कई चुनौतियों का सामना किया और शेरशाह सूरी से युद्ध करके फिर से अपना सिंहासन प्राप्त किया.
अकबर ने अपने साम्राज्य का विस्तार पर काम किया और राजपूतों, अफगानों से युद्ध किया.
जहांगीर ने अपने साम्राज्य के खिलाफ होने वाले विद्रोहों को दबाया और स्थिरता पर ध्यान दिया.
शाहजहां ने भी विद्रोहों को दबाया, क्षेत्र का विस्तार किया और युद्धों के बीच लोगों की देखभाल की.
औरंगजेब ने मराठों, सिखों से युद्ध किया साथ ही यह लंबे समय तक शासन करने वाले मुगल बादशाह थे.
मुहम्मद शाह ने आंतरिक संघर्षों के बावजूद मुगल सत्ता को बनाए रखने के लिए लड़ाई में लड़ाई लड़ी.
इन मुगल सम्राटों ने अपने सैन्य कारनामों से मुगल साम्राज्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.