Sep 3, 2024, 04:21 PM IST

सनकी मुगल बादशाह, जिसने फोड़ डाली अपने बेटे की आंख

Aditya Prakash

मुगलिया सल्तनत में तरह-तरह के बादशाह हुए हैं.

कई बादशह को उनकी हरकतों की वजह से क्रूर और सनकी बादशाह कहा गया है.

मुगल बादशाह जहांगीर की छवि भी ऐसे ही सरफिरे शासक की रही. 

जहांगीर अपने दरबार में आने वालों मामलों का फैसला बहुत अजीब तरीके से करता था.

उदाहरण के तौर पर एक बार एक शख्स को अपने पिता की हत्या का दोषी पाया गया. उसे सजा के तौर पर हाथी की पिछली टांग से बंधवा दिया गया और कई मील तक खिंचवाया गया. 

जहांगीर के बेटे खुसरो ने जब उनके खिलाफ बगावत की तो उसकी दोनों आंखें फोड़ दी.

 हालांकि बाद में पछतावा हुआ और अपने बेटे का इलाज भी करवाया, लेकिन उसकी आंखों की रोशनी कभी वापस नहीं लौटी.