Jun 29, 2024, 11:06 AM IST
इस मुगल को कहा जाता था बदनसीब बादशाह
Anamika Mishra
बाबर से लेकर बहादुर शाह जफर तक अलग-अलग मुगलों ने भारत पर शासन किया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मुगल ऐसा भी था जिसे बदनसीब बादशाह कहा जाता था.
मुगलों के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर को बदनसीब बादशाह कहा जाता था.
बहादुर शाह जफर खुद ही अपने आप को बदनसीब कहता था.
मुगल सम्राट की मौत के बाद मकबरे बनाए जाते थे, लेकिन बहादुर शाह जफर की मौत के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
1850 में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए विद्रोहियों का नेतृत्व बहादुर शाह जफर ने किया था.
विद्रोह ज्यादा न बढ़े इसलिए अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद 21 सितंबर को बादशाह को बर्मा के रंगून भेज दिया गया.
मुगलों का अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर अंग्रेजों की पेंशन पर जी रहा था और 7 नवंबर 1862 को बहादुर शाह जफर ने अपनी अंतिम सांस ली.
बहादुर शाह जफर को रंगून में दफना दिया गया ताकि किसी को उनकी कब्र ना मिले. 132 साल बाद उनकी कब्र का पता चला.
Next:
सबसे ज्यादा ICC Finals खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
Click To More..