Jul 13, 2024, 08:55 PM IST

इस मुगल बादशाह का गुसलखाने में सजता था दरबार

Sumit Tiwari

मुगल बादशाह जहांगीर पूरी तरह से शराब और अफीम की लत में डूब चुके थे. 

‘तुज़ूके-जहाँगीरी’ में लिखा हुआ है कि एक वक्त ऐसा भी था जब जहांगीर एक दिन में 20 प्याला शराब पी जाया करते थे.

इस किताब में ये भी लिखा हुआ कि जहांगीर अपनी शराब में डालने के लिए कश्मीर से बर्फ मंगवाया करते थे. 

क्योकिं उस समय बर्फ जमाने के लिए फ्रिज या इसकी तरह कोई उपकरण नहीं हुआ करता था.

BCC की एक रिपोर्ट के मुताबिक जहांगीर बाथरूम में दरबार लगाया करते थे. 

असल में गुसलखाने में दरबार लगाने कि परंपरा शेरशाह सूरी ने शुरू की थी. 

ऐसा इसलिए क्योकिं उनके बाल अधिक घुंघराले थे जिन्हें सूखने में टाइम लगता था. इसलिए वो स्नानघर में ही दरबार लगाने लगे थे.  

बाद में जहांगीर ने भी इश परंपरा को जारी रखा. जहांगीर शराब पीते हुए जरूरी मुद्दों पर बातचीत करते थे.