Sep 14, 2024, 04:25 PM IST

मुगल बादशाह महल के निचले हिस्से में क्यों नहीं रहते थे?

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों ने अपने रहने के लिए शाही और आलीशान महल बनवाए थे, जिनकी आज भी मिसाल दी जाती है. 

इन महलों में कई बातें कॉमन होती हैं जैसे कि इनमें बड़े अहाते, घने बगीचे और फव्वारे वगैरह होते थे. 

हालांकि, मुगल बादशाहों के महल के बारे में कुछ ऐसी भी बातें हैं जिसे ज्यादातर लोग अनदेखा करते हैं. 

ज्यादातर मुगल बादशाह रहने के लिए महल का ऊपरी हिस्सा ही चुनते थे और नीचे के हिस्सों में बगीचे और दूसरी चीजें होती थीं. 

मुगल बादशाहों के महल के ऊपरी हिस्से में रहने के पीछे सबसे बड़ी वजह होती थी अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्कता. 

आक्रमण या दुश्मन के महल में घुसने पर ऊपरी हिस्से तक पहुंचने में वक्त लगता और इतने समय में गुप्त द्वार से निकला जा सकता था. 

इसके अलावा, निचले हिस्से में बरसात में पानी जमा होने और कीड़े-सांप आदि के काटने की आशंका भी होती थी.  

बादशाह महल के ऊपरी हिस्से में इसलिए भी रहते थे क्योंकि वहीं से वह अपनी प्रजा के लिए झरोखा दर्शन देते थे.

मुगल बादशाहों के महल के ऊपरी हिस्से में रहने के पीछे सुरक्षा के साथ प्राकृतिक कारण भी होते थे.