Sep 5, 2024, 10:19 PM IST

वो गुप्त रास्ता जिसके जरिए दिल्ली से इलाहाबाद जाते थे मुगल

Rahish Khan

भारत में मुगलों ने 200 सालों तक राज किया. इस दौरान ताजमहल, लाल किला, कुतुबमीनार समेत कई ऐतिहासिक इमारतें बनवाईं.

मुगलों ने भारत के  लगभग हर हिस्से पर राज किया. लेकिन अपनी राजधानी आगरा और दिल्ली को ही बनाया.

मुगल बादशाह अलग-अलग शहर जाते रहते थे, लेकिन इस दौरान उनपर हमला होने का खतरा बना रहता था.

इसलिए उन्होंने दूसरी जगह जाने के लिए खुफिया रास्ते बना रखे थे. ऐसा ही एक गुप्त रास्ता दिल्ली से आगरा, इलाहाबाद जाने का था.

मुगलों का यह खुफिया रास्ता यमुना नदी का था. जिसके जरिए बादशाह दिल्ली से आगरा और इलाहाबाद जाते थे.

दिल्ली से यमुना नदी में नाव के जरिए सफर करना संभव था. मुगल शासक और उनके अधिकारी इस मार्ग का इस्तेमाल करते थे.

यमुना नदी का इस्तेमाल बादशाहों के आने-जाने के लिए ही नहीं बल्कि व्यापार और यातायात के लिए भी किया जाता था.