Jun 5, 2024, 03:18 PM IST

मुगल शासक इस Code Language में करते थे बात 

Anamika Mishra

भारत में लंबे समय तक मुगलों ने राज किया है. 

भारत में मुगल साम्राज्य की नीव डालने वाला व्यक्ति बाबर था. 

माना जाता है बाबर के पिता तैमूर और उसकी मां दोनों चंगेज खान के वंशज थे. 

बाबर का पिता तैमूर तुर्की ईरान और इराक का शासक था.

चीन और मध्य एशिया के मंगोलियन के शासक का नाम चंगेज खान था. 

बाबर की मातृभाषा चागताई थी और उसने अपनी जीवनी बाबरनामा भी इसी भाषा में लिखी है.  

बाबर के बाद जो सम्राट आए हुए उन्होंने फारसी बोलना शुरू किया.  

दावा किया जाता है कि मुगल फारसी को कोड लैंग्वेज की तरह इस्तेमाल करते थे.

माना जाता है कि कई मुगल शासक अर्मेनियाई और उर्दू भाषा को कोड लैंग्वेज की तरह इस्तेमाल करते थे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.