May 19, 2024, 11:52 AM IST

मुगल बादशाहों की अय्याशी का नहीं था अंत, विदेश से मंगाते थे बर्फ

Smita Mugdha

भारत के इतिहास में कुछ मुगल शासकों की गिनती बेहद अय्याश शासक के तौर पर होती रही है. 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ मुगल बादशाह अपनी अय्याशी के लिए विदेशों से बर्फ मंगाते थे. 

रअसल गर्मी के महीने में हुमायूं ने सबसे पहले कश्मीर और अफगानिस्तान से बर्फ की सिल्लियां मंगाने का चलन शुरू किया था. 

बर्फ की सिल्लियों को ठंडे कमरे में  रखा जाता था और इनका इस्तेमाल शर्बत और शराब में किया जाता था. 

अकबर के दौर में भी बर्फ की सिल्लियां विदेशों से मंगाने का चलन कायम रहा और इनका इस्तेमाल बढ़ गया. 

बाद में शाही दरबार और मुगल हरम के खास इलाकों को ठंडा रखने के लिए चिक के पर्दों में बर्फ लगाया जाने लगा था.

विदेशों से बर्फ मंगाने का चलन ब्रिटिश शासन के दौर में भी जारी रहा था.

अंग्रेज अधकारियों के लिए विदेशों से बर्फ आती थी और इन्हें सुरक्षित रखने के लिए स्टोर हाउस बनाए गए थे. 

सीमित साधन और तकनीक के दौर में बर्फ स्टोर करना एक जटिल काम था और आज उन्हें सोचकर हैरानी होती है.