Jul 2, 2024, 06:37 PM IST

तहखाना, कुआं और दरवाजे मुगल हरम की ये थी 5 रहस्यमयी चीज़ें

Smita Mugdha

मुगल हरम में रानियों की जिंदगी बहुत शानदार होती थी और हरम में साज-सजावट की काफी चीजें होती थी. 

मुगल हरम में रानियों के मनोरंजन के लिए तालाब, फूलों के बगीचे और पालतू पक्षी जैसी चीज़ों का इंतजाम किया जाता था. 

हालांकि, आप शायद ही जानते हों कि हरम में कुछ ऐसी गुप्त चीजें भी होती थीं जिन पर आम लोगों का ध्यान नहीं जाता है. 

मुगल हरम में एक तहखाना हुआ करता था जिससे आक्रमण के हालात में तहखाने के रास्ते से बाहर निकाला जा सकता था.

मुगल हरम के अंदर के हिस्सों में एक गुप्त दरवाजा हुआ करता था जिसका इस्तेमाल संकट की स्थिति में भागने के लिए किया जा सकता था.

हरम में मौजूद इस दरवाजे को खोलने और यहां तक पहुंचने का रास्ता सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही पता होता था.

मुगल हरम में एक कुआं होता था जिसे बहुत से इतिहासकारों ने मौत का कुआं भी कहा है. 

विदेशी इतिहासकारों का भी कहना है कि इन कुओं में कई बार गद्दारी करने वालों को मरने के लिए फेंक दिया जाता था.

मुगल हरम में इसके अलावा भी कई रहस्यमयी चीजें होती थी जिनमें गुप्त रास्ते और खजाना भी शामिल होता था.