Jul 5, 2024, 08:42 PM IST

मुगल हरम में भी लगता था दरबार, मिलती थी खौफनाक सजा

Smita Mugdha

मुगल हरम में रानियों और राजाओं के मनोरंजन के लिए बहुत कुछ होता था और बड़ी संख्या में सेविकाएं भी रहती थीं. 

हालांकि, आपको शायद ही पता हो कि मुगल हरम में कुछ चुनिंदा मौके ऐसे भी होते थे जिसमें दरबार लगाया जाता था. 

इतिहासकार फ्रांस्वा बर्नियर जैसे इतिहासकारों ने अपनी किताब में हरम के अंदर की गतिविधियों के बारे में लिखा है. 

इनके मुताबिक, मुगल हरम में ऐसे दरबार खास मौके पर ही लगाए जाते थे और इनमें कई बार गंभीर सजा भी मिलती थी. 

दरअसल जब हरम के अंदर से कोई विश्वासघात या अपराध होता था, तो यह दरबार हरम के अंदर लगाया जाता था. 

महिलाओं के लिए उस दौर में कई तरह की पाबंदियां होती थीं और उन्हें भरे दरबार में सजा या फरियाद के लिए नहीं बुलाया जाता था.

दोषी महिलाओं या मुगल हरम से जुड़े लोगों को बादशाह या रानी सख्त सजा देते थे जिसमें मृत्युदंड से लेकर दूसरी सजाएं भी शामिल थीं.

मुगल हरम में बेहद सख्त कानून होते थे जिनका पालन करना रानियों और शहजादियों के लिए भी जरूरी था.

मुगल हरम में नियमों का पालन सख्ती से करना होता था और नियम तोड़ने वालों के लिए कोई माफी नहीं होती थी.