Apr 29, 2024, 02:59 PM IST

मुगल हरम में बाहरी मर्दों के घुसने पर होता था ऐसा गंदा बर्ताव 

Kavita Mishra

मुगल शासकों की अय्याशी को लेकर कई तरह के तथ्य सामने आते रहते हैं.

कई किताबों में विस्तार से मुगलों के किस्से बताए गए हैं, जिसमें मुगल हरम का भी जिक्र है. 

कई किताबों में विस्तार से मुगलों के किस्से बताए गए हैं, जिसमें मुगल हरम का भी जिक्र है. 

मुगल हरम की शुरुआत बाबर ने की थी. अपनी शौक को पूरा करने के लिए बाबर ने इसे तैयार किया था. 

मानुछी की ‘मुगल इंडिया’ किताब में लिखी बातों को मानें तो हरम में रहने वाली औरतों की हालत बद से बदतर थी.

हरम में मुगल शासक के अलावा कोई दूसरा मर्द नहीं जा सकता था और अगर कोई जाता था तो उसके बहुत गंदा बर्ताव होता था. 

हरम में मुगल शासक के अलावा कोई दूसरा मर्द नहीं जा सकता था और अगर कोई जाता था तो उसके बहुत गंदा बर्ताव होता था. 

 प्रोफेसर आर. नाथ के मुताबिक, हरम के नीचे एक फांसीघर बनाया जाता था, अगर कोई मर्द गलती से भी अंदर चला जाता था तो उसे वहीं फांसी दे दी जाती.