Nov 6, 2024, 01:01 PM IST

आखिर कैसे हुआ था औरंगजेब का अंत?

Akanchha Singh

जब-जब भारत के इतिहास की बात होगी उसमें मुगलों का जिक्र जरूर होगा.

भारत पर मुगलों ने 400 साल तक शासन किया था. वहीं भारत में मुगलों की स्थापना बाबर ने की थी.

सबसे अंतिम शासक मुगल में बहादुरशाह जफर था.

इतना ही नहीं मुगलों में सबसे क्रूर बादशाह औरंगजेब को माना जाता है. साथ ही सबसे उदार बादशाह अकबर को माना जाता है.

सभी मुगल बादशाहों में सबसे अधिक समय तक राज औरंगजेब ने ही किया था.

लेकिन शायद ही आपको पता होता कि इतने क्रूर बादशाह की मौत कैसे हुई थी.

औरंगजेब   मुगल सल्तनत का छठा बादशाह था. वहीं यह खुद को आलमगीर कहलाना पसंद करता था.

इतना ही नहीं औरंगजेब ने बादशाह बनने के लिए अपने ही पिता शाहजहां को कैद में डाल दिया था और भाई शिकोई की हत्या करवा दी था.

औरंगजेब ने ही गैर-मुस्लिमों पर लगने वाले जजिया कर को वसूलना शुरू कर दिया था.

औरंगजेब अपनी मौत के समय खुद से ही बात किया करता था.

ऐसा कहा जाता है कि आखिरी दिनों में औरंगजेब की मानसिक स्थिति काफी अलग थी. वह अपने किए पर पश्चाताप करने लगा था

औरंगजेब की मृत्यु 3 मार्च 1707 अहमदनगर के पास हुई थी.