Aug 26, 2024, 04:41 PM IST

इस हिंदू रानी की ताकत देख मुगल डरकर भाग गए

Aditya Prakash

मुगलों ने हमारे देश में एक लंबे अरसे तक राज किया.

मुगलों की फौज के डर से कई राजाओं ने अपनी सत्ता आसानी से मगलों को सौंप दी थी.

वहीं, हमारे देश में एक ऐसी भी निडर और बहादुर रानी हुई, जिन्होंने मुगलिया फौज का पूरी बहादुरी से सामना किया.

इस रानी का नाम दुर्गावती था. उनका जन्म यूपी में 5 अक्टूबर को हुआ था.

दुर्गाष्टमी के दिन जन्म होने की वजह से उनका नाम दुर्गावती रखा गया था. रानी दुर्गावती अपने पिता की अकेली संतान थीं. 

बेहद कम उम्र से ही वो राज-पाठ चलाने जैसी बड़ी जिम्मेदारियां संभालने लगी थीं.

मुगल बादशाह अकबर ने मालवा को अपने सल्तनत का हिस्सा बना लिया. अब उसकी नजर गोंडवाना पर थी. अकबर की फौज ने गोंडवाना पर चढ़ाई कर दी.

रानी दुर्गावती ने खुद ही इस युद्ध के लिए रणनीति बनाने लगीं, इसी का नतीजा था कि रानी की छोटी सेना ने मुगलों की बड़ी फौज को युद्ध से खदेड़ दिया. 

इस तरह रानी की ताकतवर राणनीति ने गोंडवाना को मुगलों से बचा लिया.