Jul 28, 2024, 10:52 PM IST
मुगलों का काला सच, जिस पर आज भी होती है जोरदार बहस
Smita Mugdha
भारत में मुगल शासन आधिकारिक तौर पर 1857 में समाप्त हो गया था और कुल 20 मुगल बादशाहों ने राज किया.
अब मुगलों के शासन के खत्म होने के 200 साल बाद कुछ ऐसे राज़ पर से पर्दा उठ रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है.
विश्व धरोहर स्थल फतेहपुर सीकरी के गांव में श्मशान भूमि की खुदाई के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं.
खुदाई के लिए याचिका डालने वाले पक्ष का दावा है कि मूर्तियां 8वीं सदी की हैं और मुगल शासकों ने मंदिर की जगह पर क्रबिस्तान बनाया था.
मुगलों के शासनकाल में कई बार हिंदू मंदिरों को तोड़ा फोड़ा गया था और कुछ मुगल बादशाहों ने हिंदू धार्मिक प्रतीकों को भी नष्ट किया.
इतिहासकार इरफ़ान हबीब ने कहा कि औरंगजेब के जमाने में बीर सिंह बुंदेला ने मथुरा में बहुत बड़ा मंदिर बनवाया था.
औरंगजेब ने इस मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद का निर्माण किया था लेकिन अपने शासनकाल में कई मंदिरों को दान भी दिया था.
अकबर और जहांगीर जैसे मुगल बादशाहों के लिए कहीं भी उल्लेख नहीं है कि उन्होंने मंदिर नष्ट किए थे.
पी.एन.ओक जैसे लेखकों का दावा है कि औरंगजेब ने कई हिंदू मंदिरों को नष्ट कर वहां पर कब्रिस्तान बनाने का काम भी किया था.
Next:
कथक ही नहीं इन नृत्य कलाओं में पारंगत होती थीं तवायफें
Click To More..