Nov 15, 2023, 03:44 PM IST

इस मुगल बादशाह ने भी किया था छठ, सूर्यदेव के सामने यूं हुआ नतमस्तक

DNA WEB DESK

देश में सूर्य भगवान के कई मंदिर हैं और छठ का पर्व तो अब लगभग पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. 

हालांकि, आपको शायद यह जानकर हैरानी हो कि इस्लाम धर्म मानने वाले मुगल बादशाह ने भी एक वक्त में छठ किया था. 

मुगलों के सबसे क्रूर माने जाने वाले शासक औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई मूर्तियां तोड़ीं और मंदिरों को नष्ट किया था. 

औरंगाबाद के देव में स्थित सूर्य मंदिर को ध्वस्त करने की योजना औरंगजेब ने बनाई थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका था. 

कहा जाता है कि देव मंदिर तोड़ने के लिए जब औरंगजेब पहुंचा तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया था.

इसके बाद औरंगजेब ने कहा कि अगर देवताओं में इतनी शक्ति है तो मंदिर का प्रवेश द्वार पूरब से पश्चिम की ओर हो जाएगा. 

यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि अगली सुबह वाकई मंदिर का प्रवेश द्वार पश्चिम की ओर हो गया. आज भी यहां छठ पर्व पर दूर-दूर से लोग आते हैं. 

कहा जाता है कि इस घटना ने औरंगजेब के मन पर गहरा प्रभाव डाला था. कुछ लोग कहते हैं कि खुद औरंगजेब ने भी छठ किया था. 

औरंगजेब के छठ करने का ऐतिहासिक तौर पर कोई प्रमाण नहीं मिलता है लेकिन पूर्वांचल में इस त्योहार में सभी समुदाय के लोग उत्साह से भाग लेते हैं.