Jun 10, 2024, 05:25 PM IST

तवायफ के इश्क में शायर बन गया था ये क्रूर मुगल बादशाह, लिखता था प्रेम कविताएं

Smita Mugdha

मुगल बादशाह औरंगजेब बेहद कट्टर था और उसने हिंदुओं पर जुल्म ढाए थे. 

हालांकि, अपने जवानी के दिनों में एक तवायफ के इश्क में गिरफ्तार हो गया था. 

इस तवायफ के प्यार में औरंगजेब का कठोर दिल भी पिघलने लगा था और उसके लिए वह खास तोहफे लाता था. 

इतना ही नहीं औरंगजेब ने अपनी इस प्रेमिका के लिए कुछ नज्म और कविताएं भी लिखी थीं. 

'औरंगज़ेब-द मैन एंड द मिथ' किताब में भी बताया गया है कि औरंगजेब ने साहित्य का अच्छा अध्ययन किया था. 

तुर्की और अरबी भाषाओं के अलावा लंबे समय तक उत्तर भारत में रहने की वजह से वह हिंदुस्तानी जुबान भी बोलता था. 

औरंगजेब की गिनती मुगल सल्तनत के सबसे क्रूर और बर्बर शासक के तौर पर होती है.

औरंगजेब के बारे में कहा जाता है कि हीराबाई के अलावा उसे एक हिंदू तवायफ से भी इश्क हो गया था.

औरंगजेब ने मुगल हरम में नाच-गाने से लेकर हर तरह के मनोरंजन पर पाबंदी लगाई थी.