Mar 11, 2024, 02:15 PM IST

मुजरा देखने के लिए दिल्ली से लाहौर जाता था ये मुगल बादशाह

Smita Mugdha

मुगल शासकों की अय्याशी और रंगीनमिजाजी की कई कहानियां इतिहास में दर्ज हैं. 

एक ऐसा शासक था जो सुंदर लड़कियों का मुजरा देखने के लिए पूरे लाव-लश्कर के साथ दिल्ली से लाहौर जाता था. 

कहा जाता है कि यह बादशाह मुजरा करने वाली नर्तकियों को काफी महंगे तोहफे भी इनाम के तौर पर देता था. 

नाच-गाना और संगीत पेश करने वाली लड़कियों में से जो उसे पसंद आ जाती थीं, उन्हें वह अपने साथ दिल्ली लेकर आता था.

इन नर्तकियों को फिर दिल्ली के हरम में रहने की जगह दी जाती थी और अय्याश बादशाह उन्हें कई तरह की सुविधाएं भी देता था. 

यह मुगल बादशाह कोई और नहीं बल्कि शाहजहां था जिसे यात्रा करने का काफी शौक था. लाहौर के आसपास शाही कैंप लगाता था. 

शाहजहां ने लाहौर में कुछ भव्य मस्जिदों और इमारतों का भी निर्माण कराया था जो आज भी शहर में मौजूद हैं. 

शाहजहां को खुद भी संगीत और कलाओं की अच्छी जानकारी थी और वह दरबार में अक्सर कार्यक्रम कराता रहता था.