May 13, 2024, 02:52 PM IST

मुगल बादशाह विदेशों से क्यों मंगाते थे रानियों के लिए फूल और केसर

Smita Mugdha

मुगल बादशाह अपनी बेगमों को अक्सर खास और महंगे तोहफे दिया करते थे.

मुगल बादशाह अपनी बेगमों को विदेशों से भी महंगे जेवरात और रत्न तोहफे में दिया करते थे.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुगल बादशाह अपनी बेगमों के लिए विदेशों से फूल और केसर मंगवाते थे. 

दरअसल अकबरनामा और बाबरनामा जैसी किताबों में भी विदेशों से केसर, फल, फूल और बर्फ की सिल्लियों के आयात का जिक्र है.

केसर को गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इसलिए विदेशों से केसर मांगते थे. 

ईरान, चीन और तुर्की जैसे देशों में केसर की खेती होती है और मुगल बादशाह यहां से बेगमों के लिए केसर लाते थे. 

इसके अलावा, विदेशों से बेगमों के लिए उद्यान में सजाने और इत्र बनाने के लिए तरह-तरह के फूल भी मंगाए जाते थे. 

इन फूलों को उपवन सजाने, फूलों के जेवर पहनने और इत्र बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

मुगल बादशाहों के शौक काफी शाही थे और अपनी खास बेगमों पर तो वह जमकर पैसा लुटाते थे.