Apr 1, 2024, 03:28 PM IST

वो मुगल शहजादा जिसे लोग 'पंडित जी' कहते थे

Aditya Prakash

मुगल सल्तनत में एक ऐसा भी शहजादा था, जो हिंदुओं का हमेशा ही चहेता रहा था.

उस मुगल शहजादे का नाम दारा शिकोह था, उसका हिंदू धर्म से लगाव जगजाहिर है.

उसने हिंदू धर्मशास्त्रों का अध्ययन किया था, और बड़े धार्मिक विद्वानों को बुलाकर शास्त्रार्थ भी करवाता था. 

साथ ही कई बड़े हिंदू धर्मग्रंथों का अनुवाद भी कराया था. उसके इसी व्यवहार की वजह से कई मौलाना उसका विरोध करते थे.

वो एक समझदार और नेकदिल इंसान था, इसी वजह से शाहजहां ने उसे ही अपना अगला वारिस घोषित किया था. 

औरंगजेब ने जंग में दारा को हराकर उसकी सत्ता हड़प ली थी. इतिहास में दारा का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाता है, वहीं औरंगजेब की छवि एक क्रूर बादशाह की है.

हिंदू धर्म के प्रति दारा का सम्मान को देखकर कुछ लोग उसे 'पंडित' कहने लगे थे, वहीं कुछ लोग उसे 'काफिर' कहकर पुकारने लगे थे.