Aug 3, 2024, 01:54 PM IST

इस मुगल की फौज में थे 40 भूत

Aditya Prakash

मुगल काल में एक ऐसा शहजादा भी हुआ है, जे अपनी फौज में 40 भूतों की टोली को लेकर चलता था.

दाराशिकोह मुमताज महल और शाहजहां का सबसे बड़ा लड़का था. औरंगजेब उसका छोटा भाई था.

दाराशिकोह को शाहजहां ने कंधार को जीतने के लिए भेजा था, युद्ध के लिए निकलने से पहले उसने लाहौर का दौरा किया.

दाराशिकोह लाहौर में काला जादू में पारंगत जादूगरों को अपनी फौज में भर्ती करने लगा. 

इन्हीं जादूगरों में से एक था इंद्रगिरी, जो खुद को बहुत बड़ा तांत्रिक और संन्यासी बताता था.

इंद्रगिरी ने दारा से दावा किया कि वो 40 भूतों का स्वामी है, ये सारे बेहद खतरनाक भूत हैं.

उसके एक इशारा करने पर ये दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देंगे.

दारा ने उसकी बातों को मानते हुए अपनी फौज में शामिल कर दिया. इंद्रगिरी अपने 40 भूतों के साथ कंधार के लिए निकल पड़ा.

हांलाकि युद्ध से पहले ही जादूगर इंद्रगिरी की मौत हो गई. उसके बाद उसके 40 भूतों का कोई अता-पता नहीं चल सका.