Apr 1, 2024, 01:04 PM IST

ये मुगल शहजादी है भारत की पहली बिजनेस वुमन

Smita Mugdha

मुगल शहजादियों को रईसी से जीवन जीने के लिए इनाम के अलावा कई और सुविधाएं भी मिलती थीं.

क्या आप जानते हैं कि एक मुगल शहजादी ऐसी भी थी जो राजकाज के साथ व्यापार में भी खूब निपुण थी. 

जहांआरा को बहुत बड़ी दौलत और जागीर मिली थी और वह कई जहाजों और बाजार के व्यापार का काम भी देखती थीं.

जहांआरा को औरंगजेब ने पादशाह बेगम बनाया था, जिसके बाद उन्हें भारी रकम भी इनाम के तौर पर मिली. 

पादशाह बेगम के तौर उन्हें एक लाख अशर्फियां, चार लाख रुपये और इसके अलावा चार लाख रुपये वार्षिक की ग्रांट दी गई थी.

जब जहांआरा पादशाह बेगम बनीं तो उन्हें क़िले के बाहर एक सुंदर सी हवेली दी गई थी जबकि बाकी शहजादियों को हरम में रहना होता था.

इतिहास के प्रोफेसर डॉक्टर एम.वसीम राजा का कहना है कि उन्हें सूरत शहर भी जागीर में मिला था. 

इसके अलावा सूरत तट के दो जहाजों से होने वाली पूरी कमाई भी जहांआरा की होती थी जिसे वो मनमर्जी से खर्च करने और निवेश करने के लिए स्वतंत्र थीं.