Oct 1, 2023, 04:38 PM IST

इस खूंखार मुगल शहजादी ने रची थी भाइयों की हत्या की साजिश, हरम में कराती थी खून-खराबा

DNA WEB DESK

मुगल शहजादियों में रोशन आरा भी बेहद प्रभावशाली थी और औरंगजेब को शासक बनाने में उसकी अहम भूमिका रही थी. 

रोशन आरा उन महिलाओं में से थीं जो सत्ता के लिए क्रूरता से पीछे नहीं हटती थी. उसने ही औरंगजेब को दारा शिकोह को मृत्युदंड देने के लिए उकसाया था. 

कहा जाता है कि दारा शिकोह का कटा सिर जब दरबार में पहुंचा था तो रोशन आरा ने कटे सिर को शाहजहां के पास भेजने से पहले सुनहरी पगड़ी पहनाई थी.  

रोशन आरा का औरंगजेब के दौर में राजकाज से लेकर हरम तक में काफी दखल था और वह महल से लेकर हरम तक में अपनी मनमर्जी करती थी. 

हालांकि बाद के दौर में रोशनआरा की दखलअंदाजी और दूसरी आदतों की वजह से औरंगजेब काफी परेशान हो गया था और उसने उसकी शक्तियां कम कर दीं.  

दारा शिकोह अपनी सभी बहनों में से जहां आरा के ज्यादा करीब था और इसी वजह से रोशन आरा के रिश्ते दोनों के साथ ही कभी अच्छे नहीं रहे थे.

रोशन आरा के बारे में कहा जाता है कि वह दिखने में बेहद खूबसूरत थीं और राजकाज के अलावा शायरी में भी निपुण थीं. 

हरम में रोशन आरा का दबदबा खत्म होने की एक वजह यह भी कही जाती है कि औरंगजेब महल के अंदर उनके प्रेम संबंधों से खफा रहता था.

रोशन आरा की मौत के बाद उनके नाम से दिल्ली में एक पुराना बाग और झील बनाया गया था जिसकी हालत अब काफी जर्जर हो चुकी है.