Jun 30, 2024, 08:28 PM IST

इस शातिर मुगल रानी ने मायके वालों संग मिल महल पर किया था राज

Smita Mugdha

मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर रानियों में शुमार नूरजहां ने बेहद शातिर तरीके से महल पर राज किया था. 

नूरजहां की मुगल सल्तनत में ऐसी ताकत थी कि जहांगीर भी सभी महत्वपूर्ण फैसले उसकी सलाह से लेते थे. 

इतना ही नहीं मुगल सल्तनत पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए नूरजहां ने अपने परिवार वालों को बड़े ओहदे दिए थे. 

मुगल सल्तनत की रानी बनने के बाद नूरजहां ने ईरान से आए अपने परिवार को मुगलों को सबसे करीबी बना दिया था.

अकबर के काल में काबुल के दीवान रहे नूरजहां के पिता को रानी बनने के बाद एत्मादउद्दौला का ख़िताब दिलवाया था. 

इसी तरह नूरजहां ने अपने अपने भाई आसफ़ ख़ान को लाहौर का गवर्नर नियुक्त करा दिया था. 

नूरजहां ने अपनी बेटी लाडली बेगम की शादी जहांगीर के बेटे और भतीजी मुमताज महल की शादी शाहजहां से कराई थी. 

शाहजहां के हाथ में सत्ता आने के बाद नूरजहां का दबदबा खत्म हो गया और उसके परिवारवालों की शक्तियां भी सीमित हो गई थीं. 

अपनी जिंदगी के आखिरी दिन नूरजहां को मुगल सल्तनत की चमक-दमक से दूर लाहौर में बेहद खामोशी से बिताने पड़े थे.