Mar 29, 2024, 11:01 AM IST

दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना ब्रिगेडियर... कैसे गैंगस्टर बना इस रसूखदार परिवार का मुख्तार अंसारी

Aditya Prakash

उत्तर प्रदेश के चर्चित गैंगस्टर और 5 बार विधायक रहे बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का कल निधन हो गया.

वो बांदा जेल में बंद थे, जहां गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था.

ICU में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. सियासत की दुनिया में उनकी पहचान एक चर्चित माफिया डॉन की थी. 

मुख्तार अंसारी का नाता किसी साधारण परिवार के नहीं था बल्कि उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के अध्यक्ष थे.

वहीं उनके  नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान का नाम 1948 की जंग में पाकिस्तान के खिलाफ बहादुरी और शहादत के लिए जाना जाता है.

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं, वहीं गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी उनके सगे भाई है.

लोगों के जहन में ये बात है कि आखिर इतने रसूखदार परिवार में जन्मे मुख्तार अंसारी एक गैंगस्टर कैसे बन गए.

माना जाता है कि सियासी रंजिश की वजह से उन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा, फिर वो इसमें बदस्तूर आगे बढ़ते गए, और एक गैंगस्टर के तौर पर अपनी पहचान बना ली.