Mar 11, 2024, 02:06 PM IST

मुंबई में समुद्र का सीना चीर बना दी सड़क, देखें विहंगम दृश्य

Puneet Jain

सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्ली से मरीन ड्राइव को जोड़ने वाले कोस्टल रोड का उद्घाटन किया.

समुद्र किनारे बनी इस सड़क पर सफर बिल्कुल निशुल्क है और इसे आम लोगों के लिए भी खोला जा रहा है.

इस रोड की कुल लंबाई 10.58 किमी है, जिसका एक हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया गया है.

कोस्टल रोड पर गाड़ियों के लिए 80 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार सीमा तय की गई है.

कोस्टल रोड के ऊपर 2 किमी लंबी टनल भी बनाई गई है जिसमें प्रवेश के समय 60 किमी प्रति घंटे और निकास के समय 40 किमी प्रति घंटे की गति सीमा तय की गई है.

गाड़ियों की स्पीड पर नजर रखने के लिए यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है. 

अगर कोई गाड़ी स्पीड लीमिट पार करता है तो रोड पर लगे कैमरे में उसकी तस्वीर आ जाएगी.

कोस्टल रोड पर दो पहिया,  तीन पहिया वाहन, साइकिल, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाले वाहन और हाथगाड़ी के आवागमन प्रतिबंधित होगा.

इस रोड के आसपास 320 एकड़ की जमीन पर एक भव्य सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा और 200 एकड़ की जमीन पर अलग-अलग पेड़-पौधें लगाए जाएंगे.