Apr 2, 2024, 12:48 PM IST

असल में कौन हैं नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव?

Aditya Prakash

90 के दशक में कॉमिक्स पढ़ना युवाओं का सबसे पसंदीदा शगल हुआ करता था, लोग आपस में अदला-बदली करके भी इसे पढ़ा करते थे.

नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव कॉमिक नायकों में सबसे मशहूर रहे हैं. इनका ऐसा क्रेज था कि लोग अपने घरों के दीवारों पर इनके पोस्टर चिपकाते थे.

ध्रुव की पहली कॉमिक्स 'प्रतिशोध की ज्वाला' थी. ये कॉमिक्स अप्रैल 1987 में प्रकाशित हुई थी.

सुपरहीरो नागराज को 1980 के दशक के अंत में राजकुमार गुप्ता ने राज कॉमिक्स के लिए गढ़ा था. राजकुमार ही राज कॉमिक्स के फाउंडर भी थे.

वहीं सुपर कमांडो ध्रुव देश के एक बड़े कॉमिक सुपरस्टार हैं. इनकी कल्पना अनुपम सिन्हा ने की थी. वही ध्रुव के कॉमिक्स के लेखक और चित्रकार दोनों थे.

ध्रुव की पहली कॉमिक्स 'प्रतिशोध की ज्वाला' थी. ये कॉमिक्स अप्रैल 1987 में प्रकाशित हुई थी.