Dec 27, 2023, 12:03 PM IST

नैनीताल में पकड़ा गया 'लेडी किलर', बन गया था आतंक का दूसरा नाम

Smita Mugdha

उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में दहशत का पर्याय बना आदमखोर बाघ आखिरकार पकड़ा गया. 

ये बाघ अब तक तीन महिलाओं को अपना शिकार बना चुका था और इसलिए इसे स्थानीय लोगों ने लेडी किलर का भी नाम दे दिया है.

इसे पकड़ने के लिए पिछले 2 हफ्ते से वन विभाग की कई टीम में लगी हुई थी और पकड़ने से पहले रात भर ऑपरेशन चला.

भीमताल में पिछले दो हफ्तों से आतंक का पर्याय बना एक नरभक्षी बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. 

वन विभाग की टीम ने इस आदमखोर को नकुचिया लाल के जंगलिया गांव के आसपास के जंगलों में ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा है.

बाघ के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन के लिए भी यह राहत की खबर है.

उत्तराखंड में इन दिनों लेपर्ड और टाइगर लगातार लोगों के घरों के आसपास देखे जा रहे हैं उनके वीडियो और फोटो आते हैं.

नैनीताल के आसपास के इलाके में घने जंगल हैं और जिम कार्बेट तो लोग खास तौर पर टाइगर देखने के लिए ही जाते हैं.