Apr 18, 2024, 11:42 PM IST
हिमाचल प्रदेश के स्पीति के गिउ गांव में आज पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है.
इससे पहले गांव के लोगों के पास कनेक्टिविटी का कोई साधन नहीं था.
गिउ गांव में मोबाइल नेटवर्क आने से अब दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों की कई परेशानियां हल हो जाएंगी.
गिउ गांव चीन की सीमा के बेहद करीब स्थित है.
यह गांव समुद्र तल से लगभग 1500 फीट की ऊंचाई पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मिनट तक गांव के निवासियों से बात की.
पीएम मोदी की बातचीत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पीएम मोदी ने गांव वासियों से मोबाइल नेटवर्क आने से पहले होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा.
एक शख्स ने बताया कि फोन में नेटवर्क आने से पहले लोगों को लगभग 8 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.