Jul 6, 2023, 10:43 AM IST

छुट्टा जानवरों का सटीक इलाज करेंगे नितिन गडकरी, बांस से बनेगी बाहुबली बाउंड्री

DNA WEB DESK

हाईवे पर आवारा मवेशियों के आ जाने से कई बार बड़े एक्सीडेंट हो जाते हैं लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका जुगाड़ निकाल लिया है. 

नितिन गडकरी ने हाइवे बाहुबली मवेशी बाड़ लगाने की योजना तैयार की है. इसके चलते मवेशियों को राजमार्गों पर सड़क पार करने से रोका जा सकेगा. 

गडकरी ने बताया कि सरकार हाइवे पर बाहुबली मवेशी बाड़ लागू करने की योजना बना रही है. इसका मकसद मवेशियों को सड़क पार करने से रोकना और खतरनाक दुर्घटनाओं में कमी लाना है.

यह बाड़ 1.20 मीटर ऊंचा होगा.  व्यापक समाधान के रूप में इसे एनएच-30 के सेक्‍शन 23 पर लगाया जाएगा.

गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छत्‍तीसगढ़ की यात्रा करेंगे तो उसके पहले ही इसे बनाकर उन्‍हें दिखाया जाएगा.

मवेशी बाड़ पूरी तरह से प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रदान करती है. इसमें बांस को क्रेओसोट तेल से ट्रीट किया जाता है.

गडकरी ने बताया कि बाड़ की फायर रेटिंग क्‍लास 1 की है. यह हाइवे की सुरक्षा सुनिश्चित करती है.

इसका उद्देश्य सभी हाइवे को टिकाऊ बनाने के साथ वन्यजीवों और मवेशियों को नुकसान को कम करना है.

बता दें कि हाइवे पर मवेशियों के आ जाने से भारत में आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं.