Jun 24, 2024, 08:05 PM IST

महाभारत के ये 7 योद्धा ही जानते थे चक्रव्यूह तोड़ना, चौथे वाले ने की थी रचना

Sumit Tiwari

18 दिन तक चले महाभारत के युद्ध में एक से बढ़कर एक बलशाली योध्दा थे. 

इस लिस्ट में पहला नाम भगवान श्री कृष्ण का आता है. लेकिन श्री कृष्ण ने महाभारत के युध्द में शस्त्र न उठाने का प्रण लिया था. 

दूसरे नंबर पर अर्जुन का नाम आता है. महाभारत के युद्ध में अर्जुन सर्वश्रेष्ठ धर्नुधर थे.

तीसरे नंबर पर भीष्म पितामह का नाम आता है. भीष्म पितामह भी चक्रव्यूह तोड़ने में माहिर थे. 

चौथे नंबर पर द्रोणाचार्य का नाम आता है. गुरू द्रोणाचार्य ने ही चक्रव्यूह की रचना की थी.

कर्ण का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है. महाभारत में कर्ण बेहद पराक्रमी योद्धा था. 

छटवें नंबर पर अश्वत्थामा, चक्रव्यूह तोड़ने का ज्ञान रखता था. अश्वत्थामा गुरू द्रोण का पुत्र था.

प्रद्युम्न के पास भी चक्रव्यूह तोड़ने का ज्ञान था. प्रद्युम्न को ये कला उनके पिता भगवान श्री कृष्ण ने खिखाई थी.