Feb 4, 2024, 10:58 AM IST
लाहौर की बदनाम गली हीरामंडी को मुगल नहीं इस सिख राजा ने बसाया था
Smita Mugdha
संजय लीला भंसाली की नई वेब सीरीज हीरामंडी इन दिनों चर्चा में है.
हीरामंडी लाहौर का मशहूर रेड लाइट इलाका है जिसकी कहानी पर भंसाली ने अपनी नई वेब सीरीज बनाई है.
हीरामंडी के बारे में आप शायद ही जानते होंगे कि एक सिख राजा के नाम पर रखा गया है.
हीरा मंडी का नाम पहले ‘शाही मोहल्ला’ होता था. यहां तवायफों के बड़े-बड़े कोठे हुआ करते थे.
महाराजा रणजीत सिंह ने ‘पंजाब स्टेट’ की नींव डाली, तो इस इलाके की किस्मत बदल गई थी.
रणजीत सिंह के दरबार में राजा ध्यान सिंह डोगरा थे जिनके बेटे का नाम हीरा सिंह डोगरा था.
हीरा सिंह डोगरा सिख राज के लाहौर एरिया के प्राइम मिनिस्टर बने थे और उनके नाम पर इस इलाके का नाम हीरामंडी रखा गया.
उस दौर में लाहौर का यह इलाका अनाज के बड़े मंडी के तौर पर विकसित हुआ था.
अंग्रेजों के दौर में इस इलाके का नाम तो नहीं बदला गया लेकिन यह फिर से अपने कोठे और मुजरे के लिए मशहूर हो गया.
Next:
नीता अंबानी की मेकअप आर्टिस्ट एक लुक के लिए जानें कितना करती हैं चार्ज
Click To More..